धर्मशाला , नवंबर 26 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और कहा कि बंगाल की जनता उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार हैं।
श्री ठाकुर ने कहा कि बनर्जी की हताशा साफ़ दिखाई दे रही है क्योंकि उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में चुनावी हार का आभास हो गया है। बंगाल में हत्याओं और भ्रष्टाचार का राज होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले हार की संभावना देखकर ममता बनर्जी ऐसी धमकियां देती हैं। बिहार में भी राहुल गांधी ने पहले बहाने बनाए थे लेकिन जनता ने भाजपा-एनडीए को रिकॉर्ड बहुमत दिया। अब बंगाल की बारी है।"संविधान दिवस पर, श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि केंद्र ने हमेशा संविधान को सबसे ऊपर रखकर काम किया है। उन्होंने कहा, "जब प्रधानमंत्री पहली बार संसद में दाखिल हुए तो उन्होंने संसद की सीढ़ियों पर झुककर संविधान को अपने माथे से लगाया और वंचितों एवं शोषितों के लिए काम करने का संकल्प लिया।"श्री ठाकुर ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर की विरासत का सम्मान उनके 'पंच तीर्थ' - उनके जन्म, शिक्षा, कार्य और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान से जुड़े प्रमुख स्थलों - को विकसित करके किया है। उन्होंने संविधान को विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद करके इसे हर नागरिक के लिए सुलभ बनाने की पहल पर भी प्रकाश डाला।
चीन की गतिविधियों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। उन्होंने बल देकर कहा कि भारत चीन के किसी भी शत्रुतापूर्ण कदम का दृढ़ता से जवाब देगा और ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित