अमरावती, सितंबर 26 -- उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दाब क्षेत्र दबाव में तब्दील होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह दाब क्षेत्र आज सुबह 8:30 बजे तक बना रहा। केन्द्र ने अपनी दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा कि यह प्रणाली पश्चिम की ओर बढ़ेगी और अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में केंद्रित हो जाएगी। इसके 27 सितंबर सुबह तक दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने के आसार है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रणाली से जुड़ी द्रोणिका, जो बंगाल की खाड़ी से तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है ,अब औसत समुद्र तल से 3.1 किमी और 7.6 किमी ऊपर देखी जा रही है। इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों में तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित