जम्मू , दिसंबर 23 -- जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने बंगलादेश में हिंदू युवक की हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को जम्मू और राजौरी में प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार से बंगलादेश में अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये तत्काल कड़े राजनयिक कदम उठाने की मांग की।
बार एसोसिएशन ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में अधिव्क्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने बंगलादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की जोरदार मांग वाले बैनर हाथों में ले रखे थे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कोटवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम बंगलादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह या तो इन प्रभावित परिवारों को भारत में शरण दे या ढाका सरकार पर दबाव डाले ताकि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में लापरवाही न बरते। देश मजबूत और निर्णायक कार्रवाई करने में सक्षम है।"उन्होंने जम्मू में अवैध रूप से बसे बंगलादेशियों और रोहिंग्या प्रवासियों को तत्काल निकाले जाने की मांग उठाई। रिपोर्टों के मुताबिक, 18 दिसंबर को बंगलादेश में एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले 25 वर्षीय मजदूर दीपू चंद्र दास पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया, जिसके बाद एक गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित