कोलंबो , अक्टूबर 01 -- बांग्लादेश महिला टीम के प्रमुख कोच सरवर इमरान को सोमवार को कोलंबो में हल्का स्ट्रोक आया, जहां टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ अपने पहले विश्व कप मैच की तैयारी कर रही है।
टीम मैनेजर एसएम गोलाम फै़याज ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को यह खबर दी और बताया कि इमरान अब स्थिर हालत में हैं।
फैयाज ने कहा, "(सरवर) इमरान सर को कुछ दिन पहले चक्कर आ रहे थे और सोमवार को यह जारी रहा। हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हल्का ब्रेन स्ट्रोक पाया।''मैनेजर ने बताया कि इमरान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह अब टीम होटल में आराम कर रहे हैं। हालांकि वह मंगलवार के अभ्यास सत्र में शामिल होना चाहते थे।
फैयाज ने कहा, "हमने सर से आज आराम करने को कहा। वह उम्मीद कर रहे हैं कि कल (बुधवार) हमारे साथ ग्राउंड पर जाएंगे।"66 वर्षीय इमरान को इस साल फरवरी में महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया था, जब श्रीलंका के पूर्व कप्तान हाशन तिलकरत्ने ने यह पद छोड़ा था।
इमरान पुरुष टीम के कोच भी रह चुके हैं, जब बंगलादेश ने 2000 में अपना पहला टेस्ट खेला था।
बंगलादेश अपना विश्व कप अभियान गुरुवार को कोलंबो में पाकिस्तान के ख़िलाफ शुरू करेगा। यह दूसरी बार है, जब बंगलादेश की महिला टीम इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में भाग ले रही है। उन्होंने 2022 में डेब्यू किया था और इस विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाइंग राउंड से गुजरकर जगह बनाई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित