ढाका , दिसंबर 24 -- बंगलादेश की राजधानी ढाका के एक भीड़भाड़ वाले मोघबाजार इलाके में बुधवार शाम एक फ्लाईओवर से बम फेंके जाने के बाद एक युवक की मौत हो गई।

यह हमला लंदन में निर्वासन से ढाका लौटने वाले बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) नेता तारिक रहमान के आगमन से एक दिन पहले हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के बेटे रहमान के स्वागत के लिए बीएनपी द्वारा एक विशाल रैली की योजना बनाई गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी पहचान उसके रिश्तेदारों ने सियाम के रूप में की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बम स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के पास फेंका गया था। बम धमाके के साथ फटा जिससे सियाम गंभीर रूप से घायल हो गया और काफी खून बहने लगा। थोड़ी देर बाद ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि बम विस्फोट से चिंताएं बढ़ सकती हैं और बीएनपी की नियोजित रैली में उपस्थिति कम हो सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट शाम के समय हुआ, जब यह इलाका आमतौर पर पैदल चलने वालों और यातायात से गुलजार रहता है। विस्फोट के कुछ ही पलों बाद अफरा-तफरी मच गई। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर बम फेंकने के तुरंत बाद फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने कहा, "हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं।"इस बीच, बंगलादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बुधवार को बंगलादेश में आगामी चुनावों में अवामी लीग के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के अंतरिम सरकार के विवादास्पद फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह प्रतिबंध बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि अवामी लीग की गतिविधियां और एक राजनीतिक दल के रूप में इसका पंजीकरण अनिश्चित काल के लिए निलंबित है और इसे 12 फरवरी के चुनावों में लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित