जगदलपुर , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी बीते कई महीनों से बस्तर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे और करोड़ों की चोरी को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने, नगद रकम और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आबुल शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख, निवासी बांग्लादेश, हाल निवासी सासाहांडी (कोरापुट, ओडिशा) तथा बबलू चंद्र दास, निवासी बांग्लादेश, हाल निवासी सासाहांडी, ओडिशा के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पिछले एक साल से ओडिशा में रह रहे थे और पड़ोसी राज्यों के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जिले के सनसिटी, धरमपुरा महावीर नगर, धरमपुरा, कंगोली, नाईकगुड़ा बस्तर और बोधघाट थाना क्षेत्रों में हुई छह चोरियों की जांच की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और उप पुलिस अधीक्षक (साइबर) गीतिका साहू के निर्देशन में गठित टीम ने सभी घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पाया गया कि सभी चोरियां एक ही तरीके से की गई थीं, जिससे पुलिस को एक ही गिरोह की संलिप्तता का संदेह हुआ।
आरोपियों की तलाश में पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी सहायता का सहारा लिया। साइबर सेल की मदद से आरोपी आबुल शेख को आड़ावाल से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदातें स्वीकार कीं और बताया कि उसने चोरी का माल ओडिशा स्थित अपने घर में छिपाया है। पुलिस ने वहां से सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य सामान जब्त किया। बरामद सामानों में सोने की हार, अंगूठियां, कंगन, चांदी की पायलें, सिक्के, डीवीआर, घड़ियां और Rs.93,000 नगद रकम शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी के बाद घरों में लगे सीसीटीवी डीवीआर को निकालकर तालाब में फेंक दिया, ताकि सबूत न मिल सकें। पुलिस ने तालाब से डीवीआर भी बरामद कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित