नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने अपने सभी उत्पादों पर तीन साल के लिए कॉम्पलिमेंट्री सड़क किनारे सहायता की घोषणा की है।

वैन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ट्रैवलर, ट्रैक्स, मोनोबस, अर्बेनिया और गुरखा समेत उसके सभी उत्पादों पर के लिए यह कार्यक्रम मान्य होगा। यह पहली बार है जब वाणिज्यिक वाहनों के खंड में किसी कंपनी ने ऐसी योजना पेश की है।

फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रासन फिरोदिया ने कहा कि ग्राहक कंपनी के वाहनों में हर दिन अपना भरोसा दिखाते हैं। ऐसे में उनके भरोसे पर खरा उतरना कंपनी की जिम्मेदारी है।

तीन साल की कॉम्पलिमेंट्री सड़क किनारे मदद में 100 किलोमीटर तक फोर्स की प्राधिकृत कार्यशाला तक निःशुल्क टोइंग, मौके पर रिपेयर, दुर्घटना की स्थिति में सहायता और टायर बदलना, बैटरी जंप-स्टार्ट तथा चाबी से संबंधित सहायता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित