बैतूल , दिसंबर 22 -- मध्यप्रदेश के बैतूल-नागपुर फोरलेन (हाईवे-46) पर सड़क पर फैली गिट्टी के चलते एक के बाद एक तीन कारें दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पांच लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कल देर शाम बेंगलुरु से वृंदावन की ओर जा रही एक कार अचानक सापना डेम के पास करीब 20 मीटर तक सड़क पर बिखरी गिट्टी पर फिसल गई। चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क से नीचे जा गिरी। कुछ ही देर में पीछे से आ रही दो अन्य कारें भी उसी गिट्टी पर फिसल गईं और आपस में भीषण टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कारों में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं को ज्यादा चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास तौर पर यह पता लगाया जा रहा है कि फोरलेन जैसी व्यस्त सड़क पर गिट्टी कैसे और क्यों फैली रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित