रियाद (सऊदी अरब) , नवंबर 26 -- भारतीय बास्केटबॉल टीम गुरुवार से शुरू हो रहे फीबा विश्व कप 2027 क्वालिफायर के शुरुआत चरण में सऊदी अरब से दो बार भिड़ेगी।

भारतीय टीम का पहला मैच रियाद में और फिर रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जायेगा। क्वालिफिकेशन का यह चरण फीबा बास्केटबॉल विश्वकप 2027 के लिए 32 में से 31 जगहों का फैसला करेगा। कतर को टूर्नामेंट में मेजबान देश के रूप में पहले ही प्रवेश मिल चुका है। अफ्रीका, एशिया और ओशिनिया, यूरोप और अमेरिका की कुल 80 टीमें क्वालिफाइंग चरण में मुकाबला कर रही हैं। भारत उन 16 टीमों में से एक है जो फीबा एशिया और ओशिनिया क्वालिफायर में हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम को लेबनान, सऊदी अरब और कतर के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।

वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, फिलीपींस, गुआम है। ग्रुप बी में जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, चाइनीज ताइपे तथा ग्रुप सी में ईरान, जॉर्डन, सीरिया, इराक।

वर्ल्ड नंबर 30 लेबनान इंडिया के ग्रुप में सबसे ऊँची रैंक वाली टीम है। सऊदी अरब और कतर क्रमशः 64वें और 83वें रैंक पर हैं, जबकि इंडिया वर्ल्ड नंबर 76 पर है।

सभी टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में अपने-अपने ग्रुप की दूसरी टीमों से दो बार भिड़ेंगी, जिसमें शीर्ष तीन टीमें दूसरे राउंड में पहुंचेंगी।

दूसरा राउंड, जो क्वालिफिकेशन चरण के आखिरी तीन विंडो के साथ खत्म होगा। उसमें 12 टीमें होंगी जिन्हें छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।

हर दूसरे राउंड के ग्रुप में वे टीमें होंगी जो पहले राउंड के चार पूल से आगे बढ़ी हैं और पिछले सभी नतीजे आगे बढ़ाए जाएंगे। इसके बाद टीमें उन तीन दूसरी टीमों के खिलाफ होम-एंड-अवे मैच खेलेंगी जिनका उन्होंने अभी तक सामना नहीं किया है। हर दूसरे राउंड के ग्रुप की टॉप तीन टीमें और चौथे नंबर की सबसे अच्छी टीम मेजबान कतर के साथ फीबा विश्व कप 2027 के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित