फिल्लौर , अक्टूबर 19 -- पंजाब के फिल्लौर में शनिवार देर शाम उस समय दहशत फैल गई जब एक युवक ने कथित तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनदीप सिंह दोसांझ पर पिस्तौल तान दी और उनके एक सहयोगी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक सरवन सिंह बल ने बताया कि आरोपी की पहचान यहां के लक्कड़ मंडी निवासी राहुल के रूप में हुई है। राहुल हाल ही में विदेश से लौटा है। यह घटना अटवाल कॉलोनी में श्री दोसांझ के आवास के बाहर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल संपत्ति खरीदने के बहाने उनके घर पहुंचा था। वहां उसने अचानक पिस्तौल निकालकर श्री दोसांझ पर तान दी और बीचबचाव करने आए दोसांझ के साथी संजीव कुमार उर्फ पंडित पर गोली चला दी।

आरोपी अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल संजीव को फिल्लौर सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे इलाज के लिए लुधियाना भेजा गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

डीएसपी बल ने बताया कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आरोपी को देश से भागने से रोकने के लिए सभी हवाई अड्डों पर लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया है। संदिग्ध की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं और फिल्लौर तथा आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित