फिरोजाबाद , जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रिजावली क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गांव गड़ी शेखूपुर निवासी समरपाल की पत्नी ज्योति (28) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ज्योति की मौत की जानकारी उस समय हुई जब उसके बच्चे स्कूल से लौटकर घर पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी मां को फांसी के फंदे पर लटका देखा। जानकारी होने पर परिजन और पड़ोसी एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि एक पड़ोसी युवक महिला को परेशान करता था। इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत की गई थी। उसी के द्वारा महिला की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया है। थाना प्रभारी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही संबंधित मामले में जांच करवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित