फिरोजाबाद , अक्टूबर 01 -- फिराेजाबाद नगर की पाश कॉलोनी निवासी एक उद्योगपति ने पुलिस में उनके साथ 59 लाख 20 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला बुधवार को दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि फिरोजाबाद टूंडला सर्किल क्षेत्र के थाना राजाताल की कॉलोनी औरचिट ग्रीन निवासी उद्योगपति विक्रांत बंसल ने पुलिस ने उनके साथ ऑनलाइन साइबर ठगी होने का मामला दर्ज कराया है। विक्रांत बंसल ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक ऐप के माध्यम से कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया कि आपको इन्वेस्टमेंट पर अधिक लाभ का लालच दिलाया गया।
उनके लालच में आकर ऑनलाइन उनके द्वारा और उनकी पत्नी के द्वारा 59 लाख 20 हजार रुपया ऑनलाइन उनके द्वारा डाउनलोड कराये गए एप में ट्रांसफर कर दिए गए। रुपये ट्रांसफर कर दिए जाने के बाद उन लोगों से किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित