फिरोजाबाद , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज पुलिस ने मंगलवार तड़के एक सशस्त्र मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहसिन के साथ उसके दो अन्य साथियों को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों को जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सोथरा रोड पर संदिग्ध मोटरसाइकिल और कार को रोकने का प्रयास किया गया मगर पुलिस को देखकर बदमाशो ने भागने का प्रयास करते हुए फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में मोटरसाइकिल लडखड़ा कर साथ चल रही कार के आगे गिर पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित