फिरोजाबाद , जनवरी 15 -- फिरोजाबाद जिले के थाना नगला सिंघी क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर हुयी मारपीट और पथराव में सात लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि नगला सिंधी क्षेत्र के गांव ठार मानसिंह में गुरुवार को रास्ते को विवाद को लेकर गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गये। विवाद बढ़कर मारपीट लाठी डंडे के साथ पथराव तक पहुंच गया। बढ़ते विवाद से गांव में अफरा तफरी मच गई। हिंसा की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर स्थिति पर नियंत्रण किया और दोनों पक्षों से घायल हुए सात लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा दिया।
घायलों में एक लड़की भी शामिल है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गांव में तनाव पूर्ण स्थिति के कारण पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित