फिरोजाबाद , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रामगढ़ क्षेत्र में हाईवे पर मंगलवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल हो गई है।

पुलिस ने बताया कि ललित यादव (31) अपनी पत्नी के साथ त्योहार पर उन्नाव जा रहे थे कि उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे सन्नी (19) की बाइक से टकरा गयी। इस हादसे में ललित और सन्नी की माैत हो गयी जबकि महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित