फिरोजाबाद , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र में प्रेम में असफल होने पर एक युवक ने रविवार की रात अपने बाबा की लाइसेंस पिस्तौल से गोली मारकर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारखी थना क्षेत्र के गांव कपावली निवासी विकास (24) फिलहाल इंदिरा नगर कॉलोनी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद में अपने ताऊ प्रमोद कुमार के घर पर रह रहा था। उसने रविवार रात में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया।
सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया गया मृतक थाना नारखी के कपावली का निवासी था और 15 दिन पहले गांव की एक लड़की को लेकर चला गया था । दोनों आपस में प्रेम करते थे, लेकिन लडकी के परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे। एक सप्ताह बाद युवक ने लड़की को वापस उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। प्रेमिका से शादी नहीं होने कारण युवक परेशान था, इसलिए परिजनों ने उसे गांव से फिरोजाबाद में ताऊ के पास रहने के लिए भेज दिया था। पुलिस द्वारा सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित