फिरोजाबाद , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के मटसेना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी। पति की मौत की जानकारी मिलते ही विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि दवरई गांव निवासी प्रमोद कुमार (26) की शनिवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी निशा ने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
लोगों ने बताया कि निशा अपने मायके में रह रही थी। वह करवा चौथ का व्रत रखने के लिए शुक्रवार को अपने घर आई जहां पति पत्नी के बीच कहा सुनी हो गई। रात्रि में दोबारा फिर कहासुनी हो गई जिससे प्रमोद मानसिक रूप से परेशान हो गया और शनिवार प्रातः दवरई फाटक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित