फिरोजाबाद , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानो की शिकायत पर 55 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव सूरजपुर रूधैनी में खाद की चल रही किल्लत को देखकर रजनीश यादव नामक कारोबारी से किसानों ने डीएपी खाद की सौदा किया था और खाद के लिए 90 हजार रुपए एडवांस दिया था। सोमवार शाम रजनीश यादव एक लोडर मैक्स में 55 बोरी लाद कर गांव सूरजपुर रुधैनी पहुंचा था। किसानों ने जब बोरियां देखी तो उन्हें खाद की वोरी नकली होने का संदेह हुआ बोरी खोलने पर उन्हें खाद नकली नजर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित