फिरोजाबाद , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में शनिवार को दबंगों ने मामूली विवाद पर एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि सेवापुर गांव निवासी माधव ने बताया कि पास के ही नीरज और राहुल गली में पशु बांधते थे जिसका उसने विरोध किया। राहुल और नीरज ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। मारपीट की आवाज सुन पिता राजपाल वहां पहुंचा तो दबंगों ने राजपाल को लाठी डंडों से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित