फिरोजाबाद, सितम्बर 26 -- फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित बदमाश को सशस्त्र मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
बाइक सवार आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपित को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित