फिरोजाबाद , दिसंबर 01 -- फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज क्षेत्र के उखाड़ के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और पुत्र घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि आगरा के थाना एत्माद्रौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया हीरा बाग निवासी 40 वर्षीय वरुण गोयल अपनी पत्नी 38 वर्षीय खुशबू तथा पुत्र कान्हा के साथ इटावा में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। शादी समारोह के बाद वह वापस अपने घर लौट रहे थे। उनकी बाइक थाना सिरसागंज के उखाड़ के समीप पहुंची थी कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके फल स्वरुप दंपति जमीन पर गिरकर घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित