फिरोजाबाद , नवंबर 30 -- फिरोजाबाद जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने रविवार को बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के तहत शनिवार रात में शादी समारोह से बाइक द्वारा साथी के साथ वापस लौट रहे तभी अज्ञात बहन द्वारा टक्कर मारकर वाइक स सवारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने रमेश चंद (65) को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके दूसरे साथी विशाल गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

वहीं दूसरी दुर्घटना में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के में गांव शोभानपुर के पास हुई । शनिवार रात में अवागढ़ जनपद एटा निवासी आनंद कुमार 28 वर्ष अपने एक साथी विनय के साथ शिकैहाबाद के स्टेशन रोड स्थित एक मैरिज होम में शादी में शामिल होने आ रहा था इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने वाहनों जिला अस्पताल पहुंचा है डॉक्टर ने आनंद कुमार 28 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित