श्रीनगर , नवंबर 04 -- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्री गुरु नानक देव महाराज की 556वीं जयंती के अवसर पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने अपने संदेश में कहा, " गुरु नानक जी का मानवता की भलाई, समानता और परस्पर सम्मान का संदेश हर धर्म और वर्ग के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। हमें उनके सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए ताकि एक शांतिपूर्ण, सहिष्णु और एकजुट समाज की स्थापना हो सके।" 'उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की गंगा-जमनी सभ्यता इस बात का प्रतीक है कि यहां के लोग सदियों से एक-दूसरे के सुख-दुख बांटते आए हैं और सांप्रदायिक सद्भाव ही इस क्षेत्र की असली पहचान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित