मोगा , नवंबर 24 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के महासचिव बलतेज सिंह पन्नू ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को चंडीगढ़ समेत पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर कड़ी चेतावनी दी है कि पंजाबियों की भावनाओं के साथ खेलना सरहदी राज्य (संवेदनशील सूबे) के लिए खतरे से खाली नहीं है।
श्री पन्नू ने नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि वे मानवाधिकारों के रक्षक थे। उनकी महान कुर्बानी के कारण ही कश्मीरी पंडितों की गुहार पूरी हो पाई थी। उन्होंने बताया कि 'आप' सरकार द्वारा उनकी शहादत को समर्पित कार्यक्रम, लाइट एंड साउंड शो और विशेष सत्र आयोजित किए गए हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनकी महान कुर्बानी के बारे में बताया जा सके।
उन्होंने नशे के खिलाफ चल रही जंग, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों और मोगा जिले के पुराने राजस्व रिकॉर्ड के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी किसी न किसी साज़िश के तहत बार-बार पंजाबियों और पंजाबीयत को परखने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस संदर्भ में बीबीएमबी, पंजाब यूनिवर्सिटी और अब चंडीगढ़ के मुद्दे का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब के गाँवों को उजाड़कर बसाया गया था। वर्ष 1966 में हरियाणा के गठन के समय इसे केवल कुछ समय के लिए इस्तेमाल करने हेतु दिया गया था , लेकिन केंद्र की सरकारों ने जानबूझकर इस मुद्दे को गरमाए रखा।
उन्होंने बताया कि भाजपा ने संविधान की धारा 240 में संशोधन करके इसे स्थायी रूप से राष्ट्रपति के अधीन करने का प्रयास किया था, जिस पर मुख्यमंत्री और पंजाबियों की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण भाजपा को 12 घंटों के भीतर अपना फैसला वापस लेना पड़ा। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को यह फैसला पूरी तरह से वापस लेना चाहिए, क्योंकि पंजाब एक संवेदनशील राज्य है और यहां के लोगों की भावनाओं से खेलना उचित नहीं है।
मोगा जिले के गठन के 30 साल पूरे होने पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री पन्नू ने कहा कि उन्होंने मौके पर ही कैबिनेट मंत्री से बात की है कि मोगा का राजस्व रिकॉर्ड अभी भी फ़िरोज़पुर में है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि अगले एक हफ्ते के भीतर यह रिकॉर्ड मोगा में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रदेश सरकार तक लोगों की सभी ज़रूरतों और मुद्दों को पहुंचाने की अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित