अमृतसर/अजनाला , अक्टूबर 01 -- ) आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हाल ही में पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में उनकी ओर से उठायी गयी मांग को स्वीकार करते हुए रावी नदी में आयी भयंकर बाढ़ के दौरान नदी कटान से प्रभावित किसानों को 18,800 रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
श्री धालीवाल ने कहा कि कुछ किसानों ने शिकायत की थी कि बाढ़ और भारी बरसात के कारण धान के दाने बदरंग और नमी वाले हो गये हैं, जिस वजह से उनकी बिक्री में दिक़्क़त आ रही है। इस पर भरोसा दिलाते हुए श्री धालीवाल ने कहा कि श्री मान ने कल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने यह मुद्दा उठाया है कि पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ से धान में आयी नमी और दानों के बदरंग होने जैसी समस्याओं के बावजूद सरकारी एजेंसियां किसानों से धान पूरे दाम पर ख़रीदें, जिस पर श्री शाह ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार का खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करेगा ताकि किसानों को मंडियों में धान बेचने में कोई समस्या न आये। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि नागरिकों की रोटी की स्थायी ज़रूरतों को बनाये रखने के लिए किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाये, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी दी जाये और बाढ़ प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता दी जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित