फर्रुखाबाद , अक्टूबर, 2 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र के गंगा पांचाल घाट पर गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने आए श्रद्धालु की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरखा से शिवम (18) शाम करीब चार बजे गंगा नदी के पांचाल घाट पर ग्रामीणों के साथ मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए आया था। विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान शुरू किया। इस बीच शिवम गहरे पानी में डूब गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित