ऋषिकेश , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश से सटे कोतवाली रायवाला क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का सौदा कर करीब 38 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि इस वर्ष 12 जून को प्रताप सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह, निवासी प्रतीतनगर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि दिनेश सिंह पडियार पुत्र स्व. शिव सिंह पडियार, निवासी बैंक कॉलोनी, अजबपुरकलां मोथरोवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून ने धोखाधड़ी से रायवाला क्षेत्र में टिहरी विस्थापितों को आवंटित भूमि बेचने का सौदा किया और भूमि की रजिस्ट्री किए बिना 38.25 लाख रुपये हड़प लिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित