फरीदाबाद, नवंबर 17 -- हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक शुरू हो गयी ।
इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जम्मू -कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, लद्दाख के उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता और पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मौजूद हैं।
केन्द सरकार, राज्य सरकारों, और संघ राज्य क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी भी परिषद की इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। यह बैठक अंतर-राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरियाणा सरकार की मेज़बानी में आयोजित की जा रही है।उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ राज्य/ संघ राज्यक्षेत्र शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 15-22 के अंतर्गत वर्ष 1957 में पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री इन पांच क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष हैं जबकि संबंधित क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, उपराज्यपाल इसके सदस्य हैं जिनमें से एक राज्य प्रत्येक वर्ष बारी-बारी से उपाध्यक्ष होता है।
क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका सलाहकारी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ये परिषदें विभिन्न क्षेत्रों में आपसी समझ और सहयोग के स्वस्थ बंधन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कारक साबित हुई हैं। सभी राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से पिछले ग्यारह वर्षों में ) विभिन्न क्षेत्रीय परिषदों और इनकी स्थायी समितियों की कुल 63 बैठकें आयोजित हुईं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित