फतेहपुर , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के चुरयानी क्षेत्र में बीती रात एक सिपाही ने अपने ही पिता को पैसे के विवाद को लेकर ईट से कुचलकर मार डाला।
ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह ने घटनास्थल से लौटने के बाद बताया कि हुसैनगज थाना क्षेत्र के गौरा चुरयानी निवासी 70 वर्षीय किशोर चंद्र पटेल का पुत्र आदित्य पटेल कन्नौज जिले में बतौर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। इन दोनों अपने घर आया था।
बीती रात पिता पुत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर के विवाद हो गया जिससे तैश में आये आदित्य ने ईट से कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी और शव के पास वही बैठ रहा। शोर गुल सुन कर ग्रामीण एकत्र हुए और उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार किया और थाने ले गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित