वाराणसी , नवंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या से क्षुब्ध प्रदेश भर के लेखपालों ने शुक्रवार को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया। वाराणसी में लेखपाल संघ के बैनर तले राजातालाब तहसील परिसर में बड़ी संख्या में लेखपालों ने धरना देकर जमकर नारेबाजी की।
लेखपालों का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अत्यधिक कार्यभार और दबाव के कारण अधिकारियों ने सुधीर कुमार को अपनी शादी के लिए भी छुट्टी नहीं दी, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। लेखपालों ने सवाल उठाया कि यदि शादी जैसे पवित्र अवसर पर भी छुट्टी नहीं दी जाएगी, तो कब दी जाएगी?लेखपालों ने मांग की है कि मृतक लेखपाल पर अनावश्यक दबाव बनाने वाले संबंधित अधिकारियों एवं कानूनगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही एसआईआर के नाम पर लेखपालों पर थोपा जा रहा अत्यधिक मानसिक एवं शारीरिक दबाव तत्काल रोका जाए तथा मृतक सुधीर कुमार के आश्रित परिवार को सरकार तत्काल आर्थिक सहायता एवं नौकरी प्रदान करे।
लेखपाल सोनेलाल पटेल ने बताया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि उनके साथी सुधीर कुमार को न्याय मिल सके और भविष्य में किसी अन्य लेखपाल के साथ ऐसा न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित