लखनऊ , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीते दिनों दलित समाज से आने वाले हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद परिजनों से मिलने जा रहे यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
अजय राय ने कहा " भाजपा दलितों से नफरत करती है। हमें पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने से भी रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने हरिओम की हत्या की हैं, क्योंकि वह दलित था।"इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया था। इसी क्रम में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शनिवार को हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए फतेहपुर जा रहे थे।
फतेहपुर जाने की बात पर अड़े अजय राय समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस की ओर से बताया गया कि उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है।
कांग्रेस के नेताओं की मानें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पीड़ित दलित परिवार के घर जाने से रोक दिया गया।वो कांग्रेस की तरफ से आर्थिक सहयोग देने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। उनके साथ में सीतापुर से सांसद राकेश राठौर और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद थे। पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को बस में बैठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित