लखनऊ , अक्टूबर 17 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी केवल फोटो खिचवाने के लिए फतेहपुर गए थे। वह वहां जाकर केवल घड़ियाली आँसू बहाने का काम कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा " राहुल गांधी जी को शर्म आनी चाहिए। यह फोटो खिंचवाने का कार्यक्रम मात्र है। संबंधित मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित परिवार की पीड़ा से राहुल जी का कोई लेना देना नहीं है। ये नौटंकी है, घड़ियाली आंसू है, जातीय भावनायें उभारने का प्रयास है। परिवार प्रदेश सरकार की की गई कार्रवाई से संतुष्ट है।"गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कथित तौर पर भीड़ द्वारा मारे गए फतेहपुर के दलित व्यक्ति के परिवार से मुलाक़ात की थी। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ करीब आधे घंटे तक बातचीत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित