फगवाड़ा , नवंबर 18 -- पंजाब के फगवाड़ा में मंगलवार देर शाम शिवसेना पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवाल और उनके बेटे ज़िम्मी करवाल को मोटरसाइकिल सवार लगभग छह हथियारबंद हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक भारत भूषण ने बताया कि यह हमला गौशाला रोड पर हुआ। हमलावरों ने कथित तौर पर तलवारों से, दोनों पर घात लगाकर हमला किया। पुलिस को शक है कि यह आपसी रंजिश का मामला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने तेज़ी से हमला किया, जिससे दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। भागते समय हमलावरों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत और बढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित