मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) , अक्टूबर 14 -- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से युवाओं के लिए एक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 17 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, मनेन्द्रगढ़ (भगत सिंह वार्ड, जोड़ा तालाब छठ घाट के पास) में आयोजित किया जाएगा।
इस कैंप में मेसर्स छत्तीसगढ़ स्कोप स्किल फाउंडेशन, सूरजपुर सहित कई प्रतिष्ठित निजी संस्थान भाग लेंगे, जो कुल 45 पदों पर भर्ती करेंगे। इन पदों में ट्रेनी, कनिष्ठ तकनीशियन, उत्पाद सहायक और पैकिंग सहायक जैसे पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 14,000 से 17,000 रुपये मासिक वेतन प्राप्त होगा, तथा उन्हें सनद, होसुर, नोएडा और चेन्नई जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित