रायपुर, सितंबर 26 -- आम आदमी पार्टी (आप ) ने रायपुर के सिलतरा इलाके में स्थित निर्माणाधीन गोदावरी प्लांट में हुए हादसे में छह मजदूरों की मौत पर गहरा दुख और क्षोभ जताया है। पार्टी ने हादसे के लिए सीधे तौर पर प्लांट प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू और प्रदेश महासचिव सूरज उपाध्याय ने एक संयुक्त बयान जारी कर मृतक मजदूरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा,"ईश्वर मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। हम यह भी कामना करते हैं कि घायल मजदूर शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटें।"पार्टी ने इस घटना पर त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए एक जरूरी अपील जारी की। आप ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार और प्लांट प्रबंधन को मृतकों के प्रत्येक परिवार को तुरंत 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए। साथ ही, गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों के लिए उच्चस्तरीय इलाज की व्यवस्था की जाए और उन्हें भी 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित