अमृतसर, सितम्बर 30 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला ने मंगलवार को भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी जसजीत सिंह समुद्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।जसजीत सिंह, पूर्व अमेरिकी राजदूत एवं भाजपा नेता तरणजीत सिंह संधू के बड़े भाई थे और उन्होंने लंबी बीमारी के बाद आज सुबह कनाडा में अपनी अंतिम सांस ली। प्रो ख्याला ने कहा कि जसजीत सिंह समुद्री का परिवार सिख इतिहास और जनसेवा की महान परंपराओं से जुड़ा हुआ है। वह बिशन सिंह समुद्री के पुत्र और महान सिख शख्सियत तेजा सिंह समुद्री के पौत्र थे। तेजा सिंह समुद्री का नाम सिख पंथ की आज़ादी, शिरोमणि कमेटी की स्थापना और गुरमत आधारित आंदोलनों से सदा जुड़ा रहेगा।

प्रो. ख्याला ने कहा कि समुद्री परिवार ने सदैव प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में कौम और देश के लिए अमूल्य सेवायें दी हैं। इस महान विरासत के उत्तराधिकारी जसजीत सिंह का बिछोह केवल परिवार ही नहीं, बल्कि संपूर्ण संगत और समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है।

प्रो. ख्याला ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमात्मा से अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास प्रदान करें और परिवार को भाना मानने की शक्ति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित