नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) ने अपनी बहुप्रतीक्षित पीडब्ल्यूएल 2026 वापसी से पहले आधिकारिक टीजर जारी कर भारत की इस प्रमुख फ्रेंचाइज-आधारित कुश्ती प्रतियोगिता के लिए माहौल तैयार कर दिया है। एक आकर्षक हिंदी कहानी पर आधारित यह टीजर, कुलीन कुश्ती की पहचान बन चुके साहस, बलिदान और अथक तैयारी को दर्शाता है, साथ ही इसमें अमन सहरावत, सुजीत कलकल, कलवा गुज्जर, मुकुल दहिया, प्रिया मलिक और अंतिम पंघाल सहित इस खेल के कुछ प्रमुख भारतीय सितारों को भी दिखाया गया है।

कहानी में भारत के रोजमर्रा के जीवन, छतों, गांवों की मिट्टी, संकरी गलियों और ऊंची दीवारों से लिए गए शक्तिशाली दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है, जो इस विचार को पुष्ट करते हैं कि चैंपियन प्रतियोगिता के मैदान से कहीं आगे बढ़कर बनते हैं। सीटी बजने से बहुत पहले की गई तैयारी, सहन किए गए दर्द और लड़ी गई आंतरिक लड़ाइयों की बात करने वाले संवादों के साथ, टीजर कुश्ती को महज एक खेल नहीं, बल्कि प्रभुत्व, दृढ़ता और इच्छाशक्ति की परीक्षा के रूप में प्रस्तुत करता है। जैसे-जैसे वॉइसओवर तेज होता जाता है, यह एक निर्णायक क्षण का संकेत देता है: घंटी बज चुकी है, आग जल उठी है, और भारतीय कुश्ती का सबसे बड़ा मुकाबला एक बार फिर शुरू होने के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित