पटना, सितंबर 26 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को पटना में आयोजित 'महिला संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणायें की और कहा कि अब वक्त आ गया है जब महिलाओं की मेहनत, संघर्ष और योगदान को केवल सराहा नहीं, बल्कि उसका प्रत्यक्ष लाभ भी दिया जाये।
अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो ज़रूरतमंद महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। आपके मानदेय को बढ़ाने के लिये, आपके सम्मान के लिये हम हर वह काम करेंगे जो जरुरी है।
उन्होंने राजस्थान सरकार की योजना का हवाला देते हुये यह भी घोषणा की कि, हमने तय किया है कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बिहार में भी लागू किया जायेगा। इसके तहत दवा, सर्जरी, इलाज जैसी सभी स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क मिलेंगी। यह बीमा योजना महिलाओं और उनके परिवार के लिये होगा, जिससे किसी को इलाज के लिये संघर्ष नहीं करना पड़े।
कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुये कांग्रेस महासचिव श्रीमती गांधी ने कहा कि, हमने तय किया है कि भूमिहीन परिवारों को तीन से पांच डिसमिल जमीन दी जायेगी और इसका मालिकाना हक़ महिलाओं के नाम होगा। आप पूरे समाज का बोझ उठाती हैं पर सरकार और समाज आपकी ओर देखता तक नहीं है।
उन्होंने महिलाओं को भावनात्मक और राजनीतिक रूप से जागरूक करने की कोशिश करते हुये कहा कि, आप इतना संघर्ष, इतना बोझ उठा रही हैं। क्या इन संघर्षों को पहचानना नहीं चाहिये? इन संघर्षों को अब एक शक्ति में बदलने की जरुरत है। 20 साल से आपके जीवन में कोई तरक्की नहीं हुई है इसलिये अपने मन में एक बदलाव की ज्वाला जलाइये।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती गांधी ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी से करें और चुनाव में सही नेता को पहचानें। उन्होंने कहा, जो चुनाव के समय अपना चेहरा दिखाने आता है, उसकी नीयत को पहचानिये और जो सच में आपकी भलाई चाहता है उसे चुनिये।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा को सीधा निशाना बनाते हुये कहा कि, अगर आप समानता और न्याय चाहती हैं तो इस चुनाव में नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार को हराना पडेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित