बैतूल , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिला अस्पताल बैतूल के इमलीखेड़ी निवासी प्रसूता समोती पति अमन आदिवासी की मौत के मामले में इलाज में लापरवाही के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कड़ा रुख अपनाया है। मंत्री पटेल ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अब केवल तबादला नहीं होगा, बल्कि दोषी पाए जाने पर सीधी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री पटेल शनिवार को सीधे जिला अस्पताल पहुँचे। यहाँ उन्होंने मृतका के पति और परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए भरोसा दिलाया कि मामले की राज्य स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अस्पताल में हुई बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि संबंधित चिकित्सक पर इससे पहले भी लापरवाही के गंभीर आरोप लग चुके हैं और परिजनों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर मंत्री पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि राज्य स्तर की जांच टीम गठित की जाए और वर्तमान प्रकरण के साथ पूर्व की शिकायतों की भी जाँच की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोष सिद्ध होने पर संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी गंगाबाई उईके, सुधाकर पवार, प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन और सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित