बेमेतरा , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सुचारु व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एक गंभीर मामले में प्रशासन ने रविवार को कठोर कार्रवाई करते हुए उचित मूल्य दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसकी जानकारी आज मीडिया से साझा की गई।

प्रशासन ने बताया कि यह मामला नवंबर 2025 के राशन वितरण से संबंधित है, जिसमें निर्धारित तिथि पर दुकान बंद पाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस लापरवाही के कारण क्षेत्र के राशन कार्डधारकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

प्रशासन ने दुकान बंद रहने की इस घटना को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 का स्पष्ट उल्लंघन माना है। अधिकारियों का कहना है कि खाद्यान्न वितरण जैसी अनिवार्य सेवा में किसी भी प्रकार की ढिलाई को अत्यंत गंभीर माना जाएगा। प्रशासन ने जारी नोटिस में संचालक से दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है - दुकान बंद पाए जाने पर संबंधित थाने में एफआईआर क्यों दर्ज नहीं कराई गई। नियत तिथि को दुकान क्यों नहीं खोली गई और क्यों न संचालक के विरुद्ध निलंबन/निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित