नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग को हिंदी में श्रेष्ठ काम करने के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने 2024-25 के लिए राजभाषा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के वास्ते प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को लगातार दूसरे वर्ष राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (प्रथम) तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग को तृतीय पुरस्कारराजभाषा कीर्ति पुरस्कार(प्रथम) तथा पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग को, तृतीय पुरस्कार मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।

डॉ सिंह ने इस बात पर खुशी व्यक्त की है कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को राजभाषा कीर्ति (प्रथम) पुरस्कार लगातार दूसरे वर्ष प्रदान किया गया है।

उन्होंने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग द्वारा हिंदी को कामकाज में बढावा देने और राजभाषा हिंदी के प्रयोग, प्रचलन, बोलने, कार्यशालाओं तथा सितंबर में आयोजित हिंदी पखवाड़े के माध्यम से हिंदी को बढ़ाने के काम के लिए उनके प्रयासों को सराहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित