वैशाली, अक्तूबर 11 -- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर से शनिवार को अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की।
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री यादव के क्षेत्र राघोपुर में श्री किशोर ने घूम-घूमकर आम लोगों, खासकर महिलाओं से बात की और उनकी समस्याओं को समझा। इस दौरान महिलाओं ने इलाके में स्कूल, अस्पताल न होने की शिकायतें की। श्री किशोर से नागरिकों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है और परिवार में किसी सदस्य के बीमार पड़ने पर इलाज के लिए पटना जाना पड़ता है।
श्री किशोर ने राघोपुर के रुस्तमपुर चौक, कबीर चौक, पहाड़पुर और प्रखंड कार्यालय के इलाकों में जाकर लोगों से बात की। लोगों ने उन्हें इलाके में समस्याओं के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि गंगा दियारा का यह इलाका साल के अधिकांश महीनों में पानी में डूबा रहता है। लेकिन यहां के विधायक तेजस्वी यादव कभी सुध लेने, मिलने या समस्याओं को देखने नहीं आते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित