प्रयागराज , नवंबर 24 -- ) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
मृतक की पहचान अमित पटेल के तौर पर हुयी है। वह टेंट हाउस में काम करता था और हादसे के समय फूल लेने जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार तभी एक तेज रफ्तार बस ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना सेमरी फूलपुर वारी मार्ग पर हुई। अमित सेमरी थाना के ममरेज का निवासी था और कसौछा छतौना में एक शादी समारोह में सजावट का काम कर रहा था। हादसे के समय वह फूलपुर से फूल लेने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान छतौना वारी फूलपुर मार्ग पर पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित