प्रयागराज , नवंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सरायइनायत इलाके के हनुमानगंज बाजार में गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब बहादुरपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने से गुजर रही एक डीसीएम में लगे कास्केड सिस्टम से अचानक सीएनजी गैस लीक होने लगी।

देर रात प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही यह डीसीएम सीएनजी सप्लाई लेकर निकली थी। वाहन में लगे कास्केड सिस्टम के एक हिस्से से तेज दबाव में गैस निकलने की आवाज आने लगी, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आसपास का पूरा इलाका धुंध जैसी गैस से भर गया। आवाज और गैस फैलने की वजह से लोग घबराकर दूर भागने लगे और दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कास्केड फ्रेम में लगे सिलेंडरों के किसी जॉइंट, वाल्व या पाइपलाइन में आई खराबी के कारण तेज प्रेशर से गैस निकलनी शुरू हुई। गैस इतनी तेजी से हवा में फैल रही थी कि कुछ देर तक सड़क पर साफ दिखना मुश्किल हो गया था। लोग डीसीएम से दूर हटते रहे और सड़क पर वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। कुछ ही देर में गैस का दबाव कम हुआ और रिसाव रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही सरायइनायत थानाध्यक्ष संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि सीएनजी लीक होने की खबर मिलते ही तुरंत इलाके को खाली कराया गया और डीसीएम को सुरक्षित तरीके से बाजार से हटाकर कस्बे से दूर ले जाया गया। तब तक गैस लगभग पूरी तरह निकल चुकी थी। स्थिति सामान्य होने के बाद चालक डीसीएम लेकर वाराणसी की ओर रवाना हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर लीक के दौरान कहीं से चिंगारी पड़ जाती या कोई इलेक्ट्रिक स्पार्क होता तो कास्केड सिस्टम में लगी हाई-प्रेशर गैस धमाके का कारण बन सकती थी। कई सिलेंडर एक साथ प्रभावित होते तो बाजार और आसपास के घरों को बड़ा नुकसान हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित