प्रयागराज , दिसंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के छरिबना इलाके में बीती देर रात करीब 11:30 बजे घनश्याम यादव (34) अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। वे छरिबना में एक दुकान पर गुटखा लेने के लिए रुके थे। इस दौरान पुरवा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने गलत साइड से आकर घनश्याम यादव और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

उन्होने बताया कि शव को एसआरएन मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के भाई राजकुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित