प्रयागराज , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के धाव गांव में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ खीरी निवासी भोला आदिवासी पत्नी सूरजकली (45) के साथ अपनी बहन के घर से वापस लौट रहे थे कि मेजा थाना क्षेत्र के पास सामने उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर में उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सूरजकली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भोला का हाथ टूट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी कोरांव ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सूरजकली को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित