प्रयागराज , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एशिया के सबसे बड़े लल्लू टेंट हाउस में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई।

आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि वे कई फीट ऊंचाई तक उठती रहीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। यह घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जा रहा है कि आग गोदाम में लगी थी, जहाँ टेंट और अन्य सजावटी सामान बड़ी मात्रा में रखा गया था। गोदाम के ताले तोड़कर फायर ब्रिगेड की टीम ने भीतर प्रवेश कर आग बुझाने की कोशिश की।इसके पहले इसी टेंट हाउस के गोदाम में महाकुंम्भ खत्म होने के कुछ दिन बाद आग लगी थी जिसको बुझाने के लिए 12 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी थीं। जिसमें करोड़ों के सामान जलकर राख हो गए थे जिसके बाद यह दूसरी बार है जब इतनी भयानक आग लगी जिसको काबू में पाने के लिए 3 घंटे का समय लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित