प्रयागराज , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के दारागंज क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे शास्त्री ब्रिज पर हुआ। मृतक युवक की पहचान मोरी दारागंज निवासी विशाल मिश्र के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। दोनों बाइक सवार प्रयागराज-वाराणसी रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीछे बैठा युवक सड़क पर गिर पड़ा और डंपर के पहिए के नीचे आ गया।

इसके बाद डंपर दोनों युवकों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।हादसे के दौरान बाइक और एक युवक डंपर में फंस गए। चालक ने वाहन नहीं रोका और करीब एक किलोमीटर तक युवक को घसीटते हुए ले गया। तेज रफ्तार में घसीटे जाने के कारण युवक की मौत हो गई। डंपर के नीचे आने से बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। जब आसपास के लोगों ने डंपर में फंसे युवक को देखा तो उन्होंने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने डंपर को डिवाइडर से टकरा दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित