प्रयागराज,( वार्ता ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुनानगर क्षेत्र के कोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये गौ तस्कर की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद जीशान के तौर पर हुयी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देसी तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कोरांव थाने में गौवध निवारण अधिनियम और शस्त्र कानून के तहत मुकदमा दर्ज है।पुलिस की टीमें गौ तस्करी के नेटवर्क को तलाशने में जुटी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरिहा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस) की धारा 109 और शस्त्र कानून की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोरांव थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि गौतस्कर मोहम्मद जीशान किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।उसी दौरान पुलिस ने लेडियारी तिराहे के पास चेकिंग लगा दिया। तलाशी के दौरान तिराहा देवघाट पर एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा रोके जाने पर वह तहसील रोड पर भागने लगा और खुद को घिरा हुआ देख कर उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई गोली चलाई, जो जीशान में दाहिने पैर में लगी। घायल गौ तस्कर मोहम्मद जीशान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित