प्रयागराज , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मेजा इलाके में रविवार को यमुनापार विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मंच के अध्यक्ष बाबा तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने तहसील मेजा मुख्यालय पर सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा एस पी उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि मेजा विधानसभा क्षेत्र में अवैध स्मैक, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इस अवैध व्यापार के कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।मंच ने चिंता व्यक्त की कि युवा पीढ़ी इन नशीले पदार्थों के सेवन से अपना स्वास्थ्य और भविष्य बर्बाद कर रहे है। मेजा और मांडा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में नशीले पदार्थों का व्यापार बे रोक टोक जारी है।

मंच ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से इस अवैध व्यापार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। मंच ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से एक बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित